
सासाराम (रोहतास) सासाराम निवासी शुभम सिंहल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में उत्तीर्णता हासिल की है। उसने संत जेवियर्स स्कूल पटना से इंटर करने के बाद सीए की तैयारी घर पर रहकर ही की है। इसने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग आदित्य बिरला कोलकाता से की थी। उसके पिता विजय कृष्ण अग्रवाल पत्रकार हैं, जबकि माँ अनिता अग्रवाल एक गृहिणी हैं। शुभम ने बताया कि मेहनत और लगन से किसी भी परीक्षा को पास किया जा सकता है। सफलता पर जिले के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र मिश्र, चंद्रगुप्त मेहरा, आलोक चमड़िया, ब्रजेश पाठक, संजय कुमार तिवारी सहित अन्य ने बधाई दी है.