
कोचस (रोहतास) कोचस नगर पंचायत कोचस बक्सर राजकीय उच्च पथ का हाल किसी से छिपा नहीं है।कोचस नगर पंचायत सरकार की पहली बारिश ने पोल खोल कर रख दी। बारिश की पानी इतना जबरदस्त लगा हुआ है कि सभी वाहनों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इधर राहगीर किसी तरह से कुद फान कर चले जाते हैं।लेकिन गाड़ियों का बुरा हाल है एक तरफ दुकानदार (फुटपाथ) सड़क जाम कर दिया है। दूसरा गाड़ी का आवागमन और तीसरा बारिश से जलजमाव इतना काफी हो गया है कि लोगों का जीना मुहाल है। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि नगर पंचायत के लगभग सभी वार्डों में जलजमाव की स्थिति किसी से छिपी नहीं है। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी लोग पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र दुबे, जनार्दन सिंह, पूर्व पार्षद मुन्ना पासवान, विनोद पांडेय, इंद्रमणि सिंह, गौरी चौहान, शंभू शाह ने बताया कि नाली की सफाई नहीं होने के कारण नगर वासियों में झगड़ा झंझट करने की नौबत उत्पन्न हो सकती है।