
सासाराम (रोहतास) महान स्वतंत्रता सेनानी भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि समारोह बाबू जगजीवन राम मानव कल्याण संस्थान के द्वारा अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी के अध्यक्षता एवं संस्थान के प्रवक्ता संजय कुमार सिंह कुशवाहा के संचालन में बाबू जगजीवन राम स्मारक स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया। समारोह में आए लोगों का स्वागत अभिनंदन संस्थान के सचिव अरुण कुमार कौशल ने किया। समारोह में आए अनेक वक्ताओं ने बाबूजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबूजी स्वतंत्रता संग्राम में कई बार जेल गए यातनायें सही। आजादी के बाद देश के मंत्री पद एवं उप प्रधानमंत्री पद के रूप में देश को सजाया संवारा। रक्षा मंत्री के रूप में पाकिस्तान को हराकर बंगला देश को आजाद कराया।बांग्लादेश सरकार ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान से बाबूजी को सम्मानित किया। ऐसे विभूति को भारत रत्न देने की मांग किया गया तथा सासाराम स्थित रेलवे स्टेडियम को बाबू जगजीवन राम स्टेडियम करने की मांग किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष जागरोपन सिंह, कार्यालय सचिव अंसार आलम, अशोक सिंह कुशवाहा, वशिष्ठ सिंह, उमेश राम, मेजर भगवान सिंह, आलोक सिंह, दीपक कुमार, राजेश्वर राम, रामपूजन राम, अशोक कुमार, किशोर कुमार, जगदीश राम, अखिलेश राम, राधा प्रसाद राम, कन्हैया राम सहित अन्य गणमान्य लोगों के द्वारा बाबू जी को नमन एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया।