
सासाराम (रोहतास) दरिगांव थाना की पेट्रोलिंग पुलिस को देखकर फोरलेन खैरा मोड के पास फोरलेन पर अपाची छोड बाईक सवार भाग निकले। ओडी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार सरदार ने प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध बताया है। सफेद रंग की अपाची पर आर जेडी लवर लिखा हुआ है। जिसके नम्बर प्लेट पर बी आर 45 एम 8984 नम्बर लिखा पाया गया है।