
डेहरी ऑन सोन (रोहतास) टीम डेहरीयंस के संस्थापक सह अध्यक्ष चन्दन कुमार के अनुसार गुरुवार को डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष श्री पी के कृष्णदास का स्वागत टीम डेहरीयंस के सदस्यो के द्वारा टीम डेहरीयंस के प्रतिक चिन्ह और अंग वस्त्र देकर किया गया। गया – डीडीयू रेलखंड के बीच डेहरी ऑन सोन सबसे ज्यादा राजस्व देना वाला एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। इसके साथ- साथ यह डेहरी ऑन सोन – बरकाकाना रेलखंड का मुख्य केंद्र बिंदु भी है। इस कारण डेहरी ऑन सोन स्टेशन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। डेहरी स्टेशन पर गया-डीडीयू के बीच सबसे अधिक यात्रीयों का आवागमन होता है। 25 लाख से ज्यादा की आबादी डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर आश्रित है, इतना महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन होने के बावजूद भी डेहरी स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। पिछले कई वर्षो मे डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर कोई विकास कार्य की गति बहुत धीमी है जिससे यात्रियों को काफी कष्ट झेलना पड़ता है। उपरोक्त सभी बातो को यात्री सुविधा समिति के अध्यक्ष के सामने रखा गया।
निम्नलिखित मांगो को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया गया।
1.स्टेशन के दक्षिण दिशा में टिकट काउंटर से पश्चिम दिशा में बने पुराने क्वार्टर को तोड़ कर भव्य ईमारत का निर्माण जिसमे प्रवेश द्वार, टिकट काउंटर, एसी और गैर एसी प्रतीक्षालय, डोरमैट्री का निर्माण किया जाए तथा प्लेटफार्म 2-3 पर स्थित सभी कार्यालय को स्टेशन के दक्षिण मे स्थानतरित किया जाय।
2.प्लेटफार्म नम्बर 1 और 6 की लम्बाई बढ़ाई जाये ताकि 24 कोच की ट्रेनों प्लेटफार्म पर रुक सके।
3.प्लेटफार्म नंबर 7 और 8 का निर्माण प्लेटफार्म नंबर 1 के दक्षिण दिशा किया जाये ताकि नये ट्रेनों को खोला जा सके।
4.अवश्यकता से बहुत कम यात्री शेड होने से यात्रियों को गर्मी में धूप एवं बरसात के समय बारिश की मार झेलनी पड़ती है। स्टेशन के सभी प्लेटफार्मॉ को शेडयुंक्त किया जाये तथा बेंच लगाया जाय।
5.यात्री सुविधा हेतु फुटओवर ब्रिज पर स्वचलित सीढ़ी और लिफ्ट भी लगाया जाय।
6.प्लेटफार्म नम्बर 1 और 5 पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाया जाये ताकि डेहरी ऑन सोन -गया -धनबाद और डेहरी ऑन सोन -बरवाडीह रेल लाइन के ट्रेनों मे पानी भरा जा सके।
7. डालमियानगर प्रवेश द्वार के तरफ सुलभ शौचालय,टिकट घर और प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाए।
8. स्टेशन के पश्चिम दिशा मे आटोमेटिक कोच वाशिंग का निर्माण किया जाय।
अतः उपरोक्त सभी सुविधाओं को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए जल्द से जल्द सुनिश्चित कराया जाय।
डेहरी -बंजारी रेल लाइन 2008 मे स्वीकृत है अभी तक नहीं बना
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं-गया जं रेलखंड के बीच ‘ए’ श्रेणी का डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन सर्वाधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है तथा सबसे ज्यादा यात्रियों का आना जाना होता हैं। डेहरी ऑन सोन स्टेशन से शहर के लोगों के अलावा अन्य जिलों एवं झारखण्ड के लोग भी यात्रा करते है।
ऐतिहासिक, व्यवसायिक व पर्यटन के लिहाज से डेहरी ऑन सोन स्टेशन काफी महत्वपूर्ण है। इस स्टेशन से यात्री ऐतिहासिक रोहतास किला, महादेव खोह, चौरासन मंदिर, झारखंडी मंदिर, धूप घड़ी, जैन मंदिर, नौलखा मंदिर, तुतला भवानी धाम , कशीश वॉटरफाल, विश्व का चौथा सबसे बड़ा इंद्रपुरी डैम और भारतीय रेलवे का एकमात्र ट्रिपल ट्रैक सोन ब्रिज घूमने आते है। इसके साथ यह शाहाबाद व गढ़वा – पलामू क्षेत्र के लोगों के लिए मुख्य रूप से व्यापारिक केंद्र भी है। डेहरी ऑन सोन अंग्रेजो के ज़माने से औद्योगिक नगरी के नाम से जाना जाता रहा है। डेहरी ऑन सोन मे जिला और प्रमंडलीय स्तरीय अनेक कार्यालय बहुत पहले से ही अवस्थित है। डेहरी ऑन सोन के लोग पुरे भारत वर्ष मे रहते है। वित्तीय वर्ष 2022-23 मे डेहरी ऑन सोन से 401280849 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ और 4931225 यात्रीयो का फुटफॉल रहा,अगर निम्नलिखित ट्रेनो का ठहराव डेहरी ऑन सोन मे दिया जाता है तो रेलवे को प्रत्येक वर्ष 8-10 करोड़ अतिरिक्त राजस्व कि प्राप्ति होगी।
11427/28 पुणे – जसीडीह एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
12323/24 हावड़ा – बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (द्विसाप्ताहिक)
22323/24 कोलकाता -गाज़ीपुर शब्दभेदी एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
12937/38 हावड़ा गाँधीधाम एक्सप्रेस (साप्ताहिक)
12349/50 गोड्डा नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस (सप्ताहिक)
इस मौके पर आरके सिंह,संजय यादव अनिश कुमार, रजनीकांत तिवारी, दिलीप तिवारी, कृष्ण कुमार,राज कुमार, विकास कुमार, लाल बहादुर सिंह,अनिल गुप्ता,अमर नाथ शर्मा, गौतम कुमार कुंडू,विनय कुमार गुप्ता,कृष्णा कुमार,इन्द्र बग्गा,अलोक सिंह,आदर्श कुशवाहा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।