
नासरीगंज(रोहतास)। नासरीगंज थाना क्षेत्र के बडीहा गांव के विनय पाल की विगत 17 मई को हुई हत्या के विरोध में बिहार युवा गड़ेरिया मोर्चा संगठन के तत्वधान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं जिला प्रशासन कि पुतला दहन किया गया। अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पाल एवं संचालन प्रदेश अध्यक्ष अशोक पाल ने किया। नेतृत्व डॉ धनजी पाल ने किया। इससे पूर्व जुलुस मां आस्कामिनी मंदिर बिक्रमगंज से चलकर अनुमंडल कार्यालय होते हुए तेंदुनी चौक (अंबेडकर चौक) पर पहुंची। जहां पुतला जलाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शासन एवं प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पाल ने बताया कि शासन एवं जिला प्रशासन की लापरवाही से अपराधी बेलगाम घूम रहा है। हत्या होने की इतना दिन के बाद भी पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ रही है जबकि विनयपाल के पिता राधेश्याम पाल ने 5 लोगों पर नासरीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। वक्ताओं का आरोप है कि पुलिस इस केश को लीपापोती कर रही है। मौके पर राष्ट्रीय सचिव दीपक पाल, कृपाल पाल, भीम पाल, मनीष पाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। विनय पाल बादल राज, परखंड अध्यक्ष दावत दीपक पल विकाश पाल ननकिशोर पाल राहुल पाल अजय पाल सुरेश पाल संजय पाल मुलायम पाल विमलेश पाल परदीप पाल किरपाल पाल रोहित पाल धीरज पाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।