
तिलौथू (रोहतास)
जीवन में कुछ करना है तो पहले खुद को मजबूत बनाना पड़ेगा। दुनिया क्या करती है?, यह ना सोचते हुए आपका दिल क्या कहता है?, उनके पीछे काम करे, तो दुनिया का कोई भी मुकाम आप हासिल कर सकते हैं। उक्त बातें एमएमए फाइटर विजेता श्यामानंद ने युवाओं को संबोधित करते हुवे कहा। युवाओं के दर्जनों सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि मैं शुद्ध शाकाहारी भारत का मार्शल आर्ट से प्रशिक्षित फाइटर हूं और मैं आज तक कोई भी फाइट हारा नहीं हूं। इसमें सबसे बड़ी बात है आत्मविश्वास, शुद्ध भोजन, डाइट और फिटनेस। आज के युवा सिर्फ फैशन और क्रिकेट के पीछे पागल हुए हैं। जबकि उधर उनका कैरियर नहीं है। अपने करियर को छोड़ दिखावट, बनावट और सजावट के पीछे भाग रहे हैं। जबकि उनको अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए। स्वागत कार्यक्रम के आयोजक सत्यानंद कुमार ने श्यामानंद जी को भागवत गीता देकर सम्मानित किया। नोएडा फाइट जितने के बाद श्यामानंद काफी उत्साहित हैं। आगे वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है। जिसकी तैयारी के लिए पुनः वे बंगलुरू जाएंगे। यश उपाध्याय (लेट्स इंस्पायर बिहार) नित्यानंद जी (क्रियेटर यूट्यूब) सहित सैकड़ों प्रशंषको सहित सरैया पंचायत के मुखिया संजय चौधरी, उप मुखिया अमित कुमार गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता हंसराज कुमार, तिलौथू पूर्वी उप मुखिया अजीत गुप्ता, किराना दुकानदार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, विजय कुमार, अजय गुप्ता, अभिषेक नंदन, अभिनंदन, सुयश, लड्डू, विकास मोनू, ने माला पहना श्यामानंद का स्वागत किया।