
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। शिक्षक संघ के रोहतास जिलाध्यक्ष उत्तम प्रकाश पाण्डेय का आरोप है कि विद्यायल के जांच में पदाधिकारी से ज्यादा क्लर्क, मनरेगा कर्मी, डाटा ऑपरेटर, चपरासी, आदेशपाल, लेखापाल लगे हुए हैं। एक प्रेस बयान में उन्होंने कहा कि पूरे जिले में सरकारी स्कूलों के शिक्षक समय से अपने काम पर जा रहे हैं औऱ पठन पाठन में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन जांच के क्रम में नहीं किया जा रहा है। कहना है कि एक विद्यालय के प्रधान जो बीपीएससी संवर्ग से है उनका जांच प्रखंड के लेखापाल, डाटा ऑपरेटर द्वारा हो रहा है। उन्होंने मांग कि है की शिक्षा विभाग महिलाओं को नौकरी के लिए स्थान चयन की अनुमति दे। जिससे वो अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सके। संघ के नेता शिक्षा विभाग के ई शिक्षा कोर्स को लागू करने के प्रस्ताव का भी विरोध कर रहे हैं।