दानापुर । प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव के नेतृत्व में एवं दियारा मंडल अध्यक्ष बिजेंद्र यादव की अध्यक्षता में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने दानापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दियारा के पानापुर पंचायत के पानापुर पश्चिमी एवं पुर्वी टोला पर बुध संख्या १०. ११. १२. १३. १४ पर घर घर जाकर महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया। भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रमों के तहत केंद्र सरकार द्वारा देश भर में नल जल, जन-धन, किसान सम्मान निधि, उज्जवला, आवास और आयुष्मान भारत योजना के बारे में लोगों के बीच में पीएम मोदी जी के उपलब्धियों को बताया गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ साल तक अपने जीवन में देश की जनता के बीच में ईमानदारी पूर्वक सेवा की है आप लोगों से अपील करता हूं कि पुनः इस बार २०२४ में भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बनाये और देश का विकास होगी। श्री यादव ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्र के माध्यम से पूरे देश भर में सस्ती दवाई का लाभ जन जन तक पहुंचाया गया 9304 से अधिक जन औषधि केंद्र स्थापित किया गया और इंद्रधनुष के अंतर्गत पांच करोड़ 65 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण किया गया और देश भर में प्रत्येक अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया ताकि क्रोना पीड़ित को जान बचाई जा सकें और भर में लोगों ने क्रोना का टिका पीएम मोदी ने जनता के बीच में फ्री में पहुंचाया। साथ में जन संपर्क अधिकारी में पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिद्वार राय,लाल साहब चंद्रवंशी, मनोज यादव,पंचम महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।