
बिक्रमगंज(रोहतास)। पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । सूर्यपुरा थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के कर्मा गांव से दीपेंद्र साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार उक्त आरोपी के विरुद्ध कोर्ट से निर्गत वारंट था ।
पुलिस ने 10 लीटर देसी महुआ शराब किया बरामद , मामला दर्ज
बिक्रमगंज(रोहतास)। पुलिस ने 10 लीटर देसी महुआ शराब किया बरामद , मामला दर्ज । संझौली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अमेठी गांव में शराब बिक्री की जा रही है । सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते चिन्हित स्थलों पर छापेमारी की गई । पुलिस ने उक्त स्थल से 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद कर लिया । लेकिन पुलिस की भनक मिलते की कारोबारी भागने में सफल रहा । मामले में पुलिस ने स्थानीय थाना के एसआई पंकज कुमार के द्वारा थाना क्षेत्र के अमेठी निवासी वीरू पासवान एवं अभिषेक कुमार के विरुद्ध नामजद मामला दर्ज कराया गया है । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त दोनों कारोबारी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तारी के लिए दोनों आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है । श्री कुमार ने कहा कि बहुत जल्द ही दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा ।