
करगहर (रोहतास) माननीय न्यायालय के आदेश की अवहेलना में बडहरी ओपी थाना अध्यक्ष जितेंद्र कुमार पंडित के नेतृत्व में पुलिस टीम एक वारंटी को किया गिरफ्तार। ज्ञात हो कि पुलिस टीम द्वारा लंबे समय से गोपनीय ढंग से इनकी तलाश थी। जो भागता फिरता चल रहा था। मंगलवार के दिन देर रात पुलिस टीम की द्वारा संयुक्त छापामारी कर इसे धर दबोचा गया। गिरफ्तार व्यक्ति (वारंटी) सोमारू मूसहर उर्फ टेडक मुसहर पिता स्वर्गीय गंगा मुसहर ग्राम हरेरामपुर थाना बड़हरी ओपी जिला रोहतास का निवासी बताया गया है। मामले की जानकारी बडहरी (ओपी) थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार पंडित ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस प्रशासन के द्वारा चोरी, डकैती, अपहरण, हत्या, लूट कांड, शराब माफिया के ऊपर पैनी नजर रख सक्रियता से एक एक को खंगालने में लगी है।