
सासाराम (रोहतास) राज्य भर में बीते 12 जुलाई से आशा कार्यकर्ता नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर धरना देकर जता रहे हैं विराेध आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के संयुक्त मंच के आह्वान पर राज्य भर की तमाम आशा एवं आशा फैसिलिटेटर हड़ताल पर हैं। बिहार के लगभग सभी अस्पताल में इमरजेंसी को छोड़कर सारी सेवाएं बाधित हैं। इस दौरान विभिन्न प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने धरना दिया एवं अपनी मांगों के समर्थन में नारे भी लगाए। इसी तरह रोहतास जिला के रोहतास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी आशा कार्यकर्ता के धरने-प्रदर्शन और हड़ताल को समर्थन देना आज जन अधिकार पार्टी नेता तोराब नियाज़ी भी पहुंचे और सरकार से आशा कार्यकर्ताओं के समर्थन में अपनी मांग रखी।