
अगर कोई आपको खोया हुआ मोबाइल वापस दिला दे तो खुशी का ठिकाना नहीं रहता।
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास). जब भी हमारी कोई अहम चीज खो जाती है तो बड़ी तकलीफ होती है। खासकर अगर मोबाइल जैसा कोई महत्वपूर्ण डिवाइस हो, जिसमें कॉनटैक्ट्स, फोटो जैसी खास चीजें हों। ऐसे में खुशियों से भरा ऐसे ही नजारा दिखा जहां पुलिस निरीक्षक सह डेहरी नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने लोगों के मोबाइल बरामद कर उनको सौंपे दिए। वह भी तब जब वे अपने मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे। रोहतास पुलिस की हाईटेक पुलिस ने जनता के बीच अपने विश्वास को मजबूत कर दिखाया है। जिस पुलिस की छवि को लेकर जनता कई बातें बिखेरती थी और उसकी आलोचना करती थी वो आज रोहतास पुलिस का शुक्रिया अदा कर रही रही है। पुलिस निरीक्षक सह डेहरी थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशन में विभिन्न स्थानों से गुम हुये मोबाईल फोन के दर्ज सनहा पर संज्ञान लेते हुए तकनीकी सहयोग के माध्यम से नोखा थाना क्षेत्र की रहने वाली साधना कुमारी एवं अभिषेक कुमार का मोबाइल फोन बरामद कर वास्तविक धारक को सौंपा गया। मोबाइल फोन प्राप्त करते ही काफी खुशी नजर आए। उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया है।