
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के प्रभारी निरीक्षक राम विलास राम के नेतृत्व में डेहरी ऑन सोन पोस्ट के सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार दास, प्रधान आरक्षी अनिल कुमार सिंह,आरक्षी अनिल प्रसाद एवं अपराध नियंत्रण के लिए मंडल स्तर पर अपराध नियंत्रण के लिए गठित विशेष टीम के उप निरीक्षक कुमार गौरव, आरक्षी सर्वोदय पासवान,राणा रंधीर सिंह, प्रधान आरक्षी संतोष प्रसाद,आरक्षी राकेश कुमार सिंह के अपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान राजू प्रसाद,पुत्र-राम नारायण चंद्रवंशी,निवासी-मोहम्मद गंज मोहसिन नगर वार्ड नंबर 3,थाना-मोहम्मदगंज,जिला-पलामू को डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर 19 लीटर 375 मिली लीटर अंग्रेजी शराब ब्लेंडर्स प्राइड,रॉयल स्टैग,इंपिरियल ब्लू के अलावे अन्य कई प्रकार के अंग्रेजी शराबके साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह इस शराब को डेहरी में बेचने के लिए सिंगरौली एक्सप्रेस से झारखंड से लेकर आ रहा था किंतु स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा पकड़ लिया गया उसके पास से पकड़ा है अंग्रेजी शराब के कुल कीमत ₹19,450 है। विधिक कार्यवाही के उपरांत गिरफ्तार व्यक्ति एवं जप्त अवैध अंग्रेजी शराब को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अग्रिम कार्रवाई हेतु राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द कर दिया गया।
