पटना। दीघा विधायक डॉ संजीव चौरसिया ने बेंगलुरु मे हुई विपक्षी दलो की बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष का गठबंधन असल में ठगबंधन है। इनका एक ही नारा है मोदी हटाओं खुद को बचाओं। विपक्ष का यह सपना कभी पूरा नहीं होने वाला है। इंडिया नाम रखने वालों ने इंडिया का 20 लाख करोड़ रूपया का घोटाला किया है। इन लोगों की जो दिमागी हालत है, उससे स्पष्ट है कि विपक्ष अपना मानसिक संतुलन खो बैठा है। इसका एक उदाहरण लालू प्रसाद जी के उस बयान से भी हमें देखने को मिलता है जब पटना में हुए विपक्ष की बैठक में लालू जी राहुल गांधी को दूल्हा बनेगा, हम लोग बराती बनेंगे, कह रहे थे। इतने परिपक्व नेता का ऐसा बचकाना, बच्चों जैसा बयान शोभनीय नहीं है। उस बयान को सुनने के बाद ही मुझे समझ में आ गया था कि लालू जी के साथ-साथ बिहार सरकार और विपक्ष का मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिखरा हुआ है। अब यह इंडिया नाम रख के 20 लाख करोड़ के घोटालेबाजों ने भी उसी मानसिक दिवालियापन का परिचय दिया है। यह तो वही बात हो गई जैसे कोई बहुत बड़ा झूठा व्यक्ति अपना नाम हरिश्चंद्र रख ले। जब से युगपुरुष यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कि सरकार केंद्र में आई है तब से ही विपक्ष चोट खाए हुए सांप की तरह छटपटा रहा है।
विपक्ष को समझ में ही नहीं आ रहा है कि करना क्या है, बुरी तरह से हताश और निराश और बौखलाया हुआ विपक्ष मोदी जी का विरोध करते करते, कब देश और जनता के विरोध पर उतर आया, इसका उसे कुछ पता नहीं चला और अब हालत यह है कि इंडिया के यह टॉप घोटालेबाज इंडिया का नाम रखकर इंडिया के नाम को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन जनता उनकी इस कोशिश को पूरी तरह से नाकामयाब बनाकर छोड़ेगी। जनता के सामने इनको जाना पड़ेगा और 20 लाख करोड़ रुपये का हिसाब देना पड़ेगा।
ना तो भारत की जनता इन्हें माफ करने वाली है और ना ही इनके जो पाप है वह छुपने वाले हैं। इंडिया नाम रख कर भी इंडिया को जीत नहीं पाएगा विपक्ष, ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है। यह और कुछ नहीं है ज्यादा जोगी मठ उजाड़ वाली कहावत ही चरितार्थ होने वाली है।
इंडिया नाम रख कर भी देश के दिल को जीत नहीं पाएगा विपक्ष: डॉ संजीव चौरसिया
Leave a comment