
तिलौथू। पतंजलि योग समिति द्वारा जिला रोहतास के तत्वाधान मे 13 बिहार बटालियन 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पतंजलि योग समिति के द्वारा योगाभ्यास कराया गया । राधा शांता कॉलेज तिलौथू के प्रांगण मे योगाभ्यास के बाद बिहार बटालियन एन. सी. सी. के कर्नल समादेष्टा राज कुमार के द्वारा पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी उमा शंकर प्रसाद को शील्ड देकर सम्मानित किया , साथ ही योग शिक्षक कौशल कुमार सिंह , जिला योग प्रचारक दीपक कुमार मिश्रा एवं योग प्रशिक्षित नित्या कौशल कुमारी को भी शील्ड देकर सम्मानित किया ।
