
गोपाल कृष्ण, डेहरी-ऑन-सोन।
डेहरी में बिजली कटौती से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है। इस पर किसी अधिकारी का ध्यान नहीं है। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और सामाजिक संगठन भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं। आम लोगों की परेशानी इस कारण बढ़ी हुई है। इनवर्टर चार्ज नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा हर दिन के काम काज पर भी काफी बुरा असर पड़ रहा है। दिन में गर्मी की मार और रात में बिजली न होने से लोगो की नींद पूरी नहीं हो पा रही है। गृहिणियों, दुकानदारों और आम लोगों की भी परेशानी बढ़ी हुई है। बच्चों को स्कूल और पति को ऑफिस , दुकान या किसी अन्य काम पर जाना रहता है ,लेकिन बिजली नहीं रहने के कारण घर के कार्यों में काफी परेशानी हो रही है। व्यवसाई ब्रजेश तिवारी, स्कूल संचालक अरविंद भारती, अंशुल कश्यप का कहना है कि इस कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में अधिकारियों से बयान लेने का प्रयास केबी न्यूज की टीम ने किया। लेकिन किसी भी तरह का जवाब नहीं मिला।
