
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन। सासाराम के आकाशवाणी रोड वेदा स्थित प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल के अध्यापकों व विद्यार्थियों ने शनिवार को विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया। शिक्षकों के द्वारा इस अवसर पर पौधारोपण के साथ-साथ बच्चों को इसका महत्व भी समझाया गया। वक्ताओं ने कहा कि पेड़ प्रकृति की अनुपम देन है। यह देश की बहुमूल्य संपदा होते हैं, जहां पर पेड़ अधिक मात्रा में होते हैं, वहां की जलवायु स्वच्छ होती है। विद्यालय के प्रबंधक इं संजय त्रिपाठी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं और इनकी रक्षा करना हमारा दायित्व है। जब तक पृथ्वी पर पेड़ों का अस्तित्व है तब तक ही मानव सभ्यता बची रह सकती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरुरी है कि पेड़ों की सुरक्षा हो। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक कृष्ण कांत पांडे, जितेंद्र चौबे, उमा शंकर पाठक, दीपक शुक्ला, संतोष राजन, शीतल सिन्हा आदि मौजूद थे।
