
डिजिटल टीम, तिलौथू/सासाराम. रोहतास जिले के तिलौथू थाना के तुतला भवानी वॉटरफॉल के कुंड में एक युवक डूब गया। जिसकी तलाश जारी है। बता दें कि नहाने के दौरान यह हादसा हुआ है। युवक अमरेश कुमार पटना जिला के नौबतपुर का रहने वाला था तथा अपने दोस्तों के साथ तुतला भवानी वॉटरफॉल घूमने आया हुआ था। इसी दौरान वाटरफॉल के कुंड में स्नान करने लगा। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया है। स्थानीय स्तर पर गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे युवक की तलाश जारी है। जिला पुलिस के प्रयास से एसडीआरएफ की टीम भी सासाराम आ रही है। ताकि युवक की तलाश की जा सके। उधर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दे कि तुतला भवानी देवी स्थान में वाटरफॉल है। मानसून में काफी भीड़ हो जाती है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वन विभाग के कर्मियों की गलती का खामियाजा युवक को भुगतना पड़ा. इसका एक वीडिय़ो स्थानीय स्तर पर वायरल हुआ है. केबी न्यूज इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है. इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कर्मी खतरनाक वाटर फॉल से लोगों को बाहर आने के लिए चेतावनी दे रहे थे.