
संवाददाता, तिलौथू (रोहतास)। तिलौथू थाना क्षेत्र के तुतुला भवानी जल प्रपात में डूबे एक युवक का शव सोमवार सुबह बरामद कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज सुबह लगभग 8 बजे एसडीआरएफ के टीम द्वारा खोजबीन करने दौरान शव बरामद हुआ। बता दें कि झरना के नीचे दर्जनों युवक स्नान कर रहे थे। तैनात पुलिसकर्मी हटाने के लिए पहुंचे। पुलिस को देखकर युवक पिटाने के डर से भागने लगे। इसी क्रम में एक युवक सामने से तैरकर निकलने लगा। जिसके कारण वह डुब गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तिलौथू थानाध्यक्ष कृपाल जी, सीओ कुमार भारतेंदु, एसआई अंकुश मंडल, वनपाल अमित कुमार ने गोताखोरों की मदद से दिन भर डूबे हुए युवक तलाश की लेकिन काल शाम तक गोताखोरों के द्वारा खोजने के बाद भी डूबे हुए युवक का कोई अता पता नहीं चला। आज काफी मशक्कत के बाद पटना जिले के नौबतपुर का रहने वाला युवक नाम रवि का शव बरामद कर लिया गया। पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।