
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। जिला प्रशासन ने विधिज्ञ संघ के विशेष अनुरोध पर शस्त्र सत्यापन के लिए विशेष दिन का निर्धारण किया है। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के वकीलो के शस्त्रों का सत्यापन 27 जुलाई को व्यवहार न्यायालय, सासाराम परिसर में स्थित संघ भवन में होगा। इस दौरान सासाराम के अंचलाधिकारी और नगर थाना के एसएचओ मौजूद रहेंगे। कहा कि अगर कोई लाइसेंसधारी इस दौरान अन्य थाना क्षेत्र में रहेंगे को इसकी सूचना संबंधित थानाध्यक्ष को भेजेंगे।
