
संवाददाता, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)। डेहरी बाजार के एक निजी मॉल के समीप दर्द से कराह रहे बेजुबान जानवर को गौ रक्षा दल ने रेस्क्यू किया। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है। गौ रक्षा दल के आकाश दीप, विशाल ने मीडिया को बताया कि सांढ़ का पैर एक निजी वाहन की चपेट में आकर कुचल गया था। इस कारण उसके पैर से लगातार खुन निकल रहा था। जानकारी मिलने के बाद संगठन के सदस्य मौके पर पहुंचे और इलाज शुरू कराया। सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया। संगठन के सदस्यों ने कहा कि इस तरह के मामले में वे तत्काल मदद के लिए पहुंचते हैं। उन्होंने आम लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।
