
देवा कुमार/गोपाल कृष्ण, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास).
अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर (रोहतास) ने डालमियानगर में एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया। जिसमें प्राइवेट क्षेत्र की कंपनी वॉकरू इन्टरनेशनल प्रा० लि0 के द्वारा फुटवियर के क्षेत्र में में मशीन हेल्पर के पद पर योग्य आवेदकों का चयन झाझर हरियाणा (नियर दिल्ली बॉडर) के लिए किया गया। मशीन हेल्पर के लिए 50 पद रिक्तियाँ थी। इस जॉब कैंप में लगभग 60 आवेदक को उपस्थिति देखा गया। इनमें से 48 आवेदकों ने अपना बॉयोडाटा जमा किया। वॉकरू इन्टरनेशनल प्रा० लि० के द्वारा साक्षात्कार के पश्चात 18 आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया। चयनित ओवदकों को दस कार्य दिवस के अंदर कंपनी के द्वारा कार्यस्थल पर योगदान हेतु बुलाया जाएगा।
इस जॉब कैम्प के सफल संचालन में नियोजनक रितेश रौशन, कमलेश चन्द्र सिन्हा, जिला कौशल विशेषज्ञ नित्यानंद गर्ग, जिला कौशल प्रबंधक कुन्दन कुमार, सौरभ कुमार, यंग प्रोफेशनल सुरज कुमार, लिपिक सरोज कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर बिपिन कुमार, रवि रंजन पाण्डेय एवं अन्य सदस्यों का सहयोग रहा।
