
तिलौथू संवाददाता। तिलौथू थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोड़र गांव में प्रशासन द्वारा मुहर्रम को ले करके शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, इसके बाद प्रशासन टीम के द्वारा कोड़र गांव के गलियों का निरीक्षण कर जुलूस के रूट का भी अवलोकन किया गया तथा ताजिया जुलूस के दौरान आने वाली समस्याओं को भी बारीकी से देखा गया, कोड़र गांव के मदरसा में आयोजित शांति समिति की बैठक प्रभारी बी.डी.ओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी के अध्यक्षता में संपन्न की गईं।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि कोड़र गांव में मुहर्रम लेकर हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोगों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमे सभी समुदायों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व संपन्न कराने की बात कही, मुहर्रम कमेटी की खलीफा जहीरूद्दीन अंसारी के द्वारा जुलूस के रूट चार्ट को बताया गया, मुहर्रम कमिटी ताजिया जुलूस के दौरान फारूख़गंज के मैदान में मिट्टी लेने के लिए लोग आते हैं तो वहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था की चर्चा हुई, वहीं गांव में ताजिया जुलूस के दौरान बीच में आने वाली बिजली तारों को हटाने के लिए भी मुहर्रम कमिटी के लोगों ने शांति समिति की बैठक में यह बात रखी, जिस पर थाना अध्यक्ष कृपाल जी ने बिजली विभाग के जेई से बात कर अविलंब इस समस्या का समाधान की बात कही, तिलौथू प्रभारी बी.डी.ओ.पुरुषोत्तम त्रिवेदी, सी.ओ.कुमार भारतेंदु व थाना अध्यक्ष कृपाल जी कोड़र गांव के हर गालियों में घूम घूम कर जुलूस के रूट का अवलोकन किया तथा बिजली के तार को भी स्थल पर जाकर देखा।
