
डेहरी आन सोन (रोहतास) मणिपुर में महिलाओं को हिंसा एवं यौन उत्पीड़न के विरोध में बुधवार की शाम शहर के लोगों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं अंम्बेडकर चौक से डेहरी कर्पूरी चौक तक हाथों में बैनर लिए हुए कैंडल मार्च निकाला। मार्च में शामिल शहर के समाजसेवी इंजीनियर विनय कुमार चंचल ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी नाकामी को छिपाने का प्रयास कर रही है। कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मणिपुर की घटना से देश शर्मशार हो गया है। भाजपा सरकार और केंद्र सरकार पिछले 77 दिनों तक घटना को एनं अपराधियों को छुपाती रही। विदेशों में देश की छवि पर गहरा आघात लगा है। राजद के प्रदेश महासचिव कलावती चौधरी ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि मणिपुर की प्रदेश सरकार को बर्खास्त किया जाए। उन अपराधी दरिंदों को कठोर से कठोर सजा दी जाए। पीड़ित को आर्थिक सहायता देकर के उनके घरों को बसाया जाए।
समाजसेवी गुड्डू चंद्रवंशी ने कहा कि बेहद घृणित अपराधों के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले, दुष्कर्म और हत्या करने वालों के केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर उन्हें कड़ी सजा दी जाए। शिविरों में रह रहे पीड़ितों के लिए उचित व्यवस्था की जाए और उनके घर लौटने के प्रबंध किए जाएं। सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए। सरकार राज्य में शांति के लिए प्रयास करे और आदिवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।
मौके पर राजद के महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष रीता कुमारी, युवा राजद के नगर अध्यक्ष धनंजय सिंह, राजद एससीएसटी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष पिंटू राम, जदयू नेता अरूण शर्मा, दीपक शर्मा, पूर्व वार्ड पार्षद ब्रह्ममेश्वर सिंह उर्फ काली बाबू, अनिल सिंह, हैदर अली, अरविंद कुमार सिंह, अधिवक्ता रवि कुमार, अख्तर अंसारी, जयनाथ वर्मा, मुमताज अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थे ।
