
सासाराम (रोहतास) सासाराम संसदीय क्षेत्र के बसपा के पूर्व प्रत्याशी मनोज राम ने को वीआईपी (विकासशील इंसान पार्टी) का दामन थाम लिया। इसके पहले दूसरी पार्टी में जाने की अटकलें थीं। लेकिन वे वीआईपी के जिलाध्यक्ष ई.विवेक कुशवाहा की मौजूदगी में वीआईपी सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के हाथों पटना में वीआईपी की सदस्यता ली। वे जिला परिषद अध्यक्ष रोहतास पूनम भारती के भैसुर हैं। कई वर्षों से बसपा के टिकट पर हाथी की सवारी करते रहे हैं। अब नाव में सवारी करेंगे। पार्टी में शामिल होने पर वीआईपी के जिलाध्यक्ष विवेक कुशवाहा ने बधाई देते हुए कहा कि इनके आने से हमारा रोहतास जिला और मजबूत हुआ है आगे पार्टी के लिए हमसब मिलकर काम करेंगे और हर जाति के लोगों को जोड़ने का काम करेंगे एवं मुकेश सहनी जी के हाथों को मजबूत करेंगे।