
करगहर (रोहतास) मोहर्रम पर्व को लेकर गुरुवार के दिन इंस्पेक्टर दयानंद शर्मा व थानाध्यक्ष भारी पुलिस दल बल के साथ करगहर में फ्लैग मार्च किया। ज्ञात हो कि मुहर्रम पर्व को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंस्पेक्टर दयानंद शर्मा के नेतृत्व में करगहर थाना अध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार भारी पुलिस दलबल के साथ करगहर पांडेय पुल से लेकर गांव मोहल्ले होते हुए थाना तक किया फ्लैग मार्च। विधि व्यवस्था को लेकर इंस्पेक्टर दयानंद शर्मा अपने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मुहर्रम पर्व त्यौहार के दिन समय अनुकूल ताजिया निकालकर आपसी भाईचारा प्रेम मोहब्बत के साथ त्यौहार मनाना है। साथ ही हर संदिग्ध स्थलों पर दंडाधिकारी नियुक्त कर किए जाएंगे।पर्व त्यौहार में खलल या विधि व्यवस्था भंग करने वालों के ऊपर पुलिस की सख्त पैनी नजर रहेगी। विधि व्यवस्था भंग करने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। साथ में डीजे पूर्णता प्रतिबंध रहेगा । ताजिया जो भी निकाला जाएगा लाइसेंस के अंतर्गत ही निकाला जाएगा। समय अनुकूल विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिशा निर्देश को पालन कराने हेतु अपने अधिकारियों को आदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस पदाधिकारी को मोहर्रम के दिन मौके पर तैनात रहना है।