ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी
भभुआ।थाना क्षेत्र के सीवों चौक के समीप शनिवार शाम को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कर आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई। दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी होने लगी।मौके पर मौजूद कैमूर पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही डीएम सावन कुमार एवं एसपी ललित मोहन शर्मा दल बल के साथ आ धमके।और लोगों को समझाया बुझा कर ताजिया जुलूस को संपन्न कराया गया।वहीं उनके द्वारा लोगों से अपील की गई की अफवाह ना फैलाएं तथा इससे बचें।अन्यथा अफवाह फैलाने वाले पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।बताया जाता है कि वर्तमान स्थिति सामान्य एवं नियंत्रण में है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त स्थल के समीप ताजिया का जुलूस निकल रहा था इस दौरान कुछ बात को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई दोनों पक्षों के तरफ से जमकर ईंट पत्थर चलने लगे रास्ते में खड़े वाहनों को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया कुछ लोगों को हल्की चोट आने के भी बात सामने आ रही है डीएम और एसपी ने मोर्चा संभाल स्थिति को संभाला इसके बाद सैकड़ों की संख्या में पुलिस और प्रशासन की तैनाती कर दी गई है।