केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए में शामिल होने का आमंत्रण दिया था। उनके इस बयान का भाजपा ने विरोध किया है। बिहार में भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने इसे रामदास अठावले की व्यक्तिगत सोच बताया है। उन्होंने कहा कि नीतीश के लिए भाजपा के रास्ते बंद हो चुके हैं। भाजपा विधायक नितिन नवीन ने भी रामदास अठावले के बयान को पार्टी लाइन से अलग उनका निजी विचार बताया। उधर, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने अठावले के निमंत्रण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति उनकी अपनी सोच पर होती है। रामदास अठावले नीतीश कुमार के कामों की तारीफ कर रहे हैं। वे खुद एनडीए छोड़कर विपक्षी गठबंधन में शामिल हो जाएं।