
करगहर (रोहतास) स्थानीय शिव मंदिर (बाबा सिद्धेश्वर नाथ) के दरबार में भक्तों ने टेका माथा। ज्ञात हो कि सावन की पावन बेला में चौथी सोमवार को करगहर प्रखंड के सभी श्रद्धालुओं ने बाबा सिद्धेश्वर नाथ के दरबार में सुबह 3:00 बजे से ही अक्षत,चंदन, भांग, बेलपत्र, धतूरा, दूध, गंगा जल से भगवान शिव (बाबा सिद्धेश्वर नाथ) की पूजा अर्चना की। नजारा किसी मेले से कम नहीं था। वही सावन की पावन बेला में देर रात मुखिया गोपाल पांडेय की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में अच्छे- अच्छे गायक कलाकार बाबा के भक्ति में रात भर अपने गायन वादन सेआए हुए श्रोताओं का मन मोह लेते हैं। मंदिर के पुजारी विमलेश मिश्रा बताएं कि बाबा सिद्धेश्वर नाथ की उत्पत्ति स्वयं हुआ है गांव जवार के लोग श्रद्धा भाव से पूजा कर मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं।
