
शिवसागर (रोहतास) स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर आज कोनकी पंचायत के वार्ड सदस्यों ने नल जल योजना मद से की जाने वाली राशि का भुगतान नही होने से नाराज़ वार्ड सदस्यों ने पंचायती राज पदाधिकारी को एक आवेदन सौपा है। जहां वार्ड सदस्यों ने मुखिया, पंचायत सचिव के मिली भगत का आरोप लगते हुए नारेबाजी किया। वही राशि भुगतान को लेकर पंचायत राज पदाधिकारी अरुण कुमार को एक ज्ञापन सौंप कर न्याय की गुहार लगाई हैं। कोनकी पंचायत के 1 नम्बर वार्ड पति और 7 नंबर के वार्ड सदस्य धर्मेंद्र कुमार सिंह और संगीता देवी ने आवेदन में लिखा है कि सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक नल जल योजना में संचालक का कार्य कराने के बाद मुखिया द्वारा साल भर से अधिक दिनों से पैसा नही दिया जा रहा है और मुखिया और पंचायत सचिव पैसे निकालकर खा जा रहे हैं।
