
सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। मणिपुर में जारी हिंसा के खिलाफ कांग्रेस द्वारा यह विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन सासाराम के धर्मशाला चौक स्थित गांधी स्मारक से शुरू हुआ तथा कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पोस्ट ऑफिस चौराहा पर पहुंचे। जहां पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार सिर्फ देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करना चाहती है। जबकि आज मणिपुर की स्थिति काफी खराब है। ऐसे में प्रधानमंत्री वहां हस्तक्षेप करने से कतरा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने मणिपुर के दोषियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है।