
तिलौथू। तिलौथू थाना क्षेत्र के चंदनपुरा, भीसडा रेडीया मिर्जापुर कोडर मदारीपुर रमडीहरा बरवाडीह आदि गांव के शिवालयों मे पूजा करने के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़। हर हर महादेव व बोलबम के नारे से गांवों का माहौल भक्ति मय हो गया। श्रद्धालुओं ने महादेव शिव और माता पार्वती के चरणों में श्रद्धालुओं ने माथा टेका। बुढ़वा महादेव मन्दिर जो लगभग सौ साल से भी पुरानी है। मन्दिर में पांच गांवों के श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक किया।
