
डेहरी आन सोन (रोहतास)स्थानीय महिला कॉलेज की सेवनिवृत प्राचार्या डॉ माधुरी सिंह को कालेज सभागार में शिक्षक व कर्मचारियो ने अंगवस्त्र उपहार दे विदाई दी । प्राचार्या ने कहा कि अपने कॉलेज के चार दशक की सेवा के दौरान शिक्षक ,कर्मचारियो व छत्राओ का भरपूर सहयोग व परिवार की तरह स्नेह दिया उसे कभी भुलाया नही जा सकता ।उन्होंने पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह के कार्यकाल में नैक से ग्रेड दिलाने व विकास कार्यो की भी सराहना की ।कहा इसे कालेज के इतिहास में दर्ज किया जाएगा ।
वही पूर्व प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि सेवनिवृत प्राचार्या ने अपने छह माह के कार्यकाल में अच्छा कार्य किया।
विदाई समारोह की अध्यक्षता डॉ दिग्विजय सिंह ने कहा कि नौकरी के दौरान सेवनिवृत होना सामान्य प्रक्रिया है ।हर नौकरी करनेवालों एक दिन यह अवसर आता है वह अपनो से दूर होते है ।संचालन डॉ उपासना ने किया ।
विदाई समारोह में डॉ गीता पांडेय, डॉ पुष्पा महाराज,डॉ शोभा पांडेय ,डॉ विक्रमा राय, डॉ मधुरमा मिश्रा, डॉक्टर शंभू शरण शर्मा,शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, सचिव जवाहरलाल सिंह समेत तमाम शिक्षक व कर्मचारी मौजूद थे।