
रोहतास पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक शराब बरामद किया है। यह शराब दिनारा थाना क्षेत्र से बरामद हुई है। जिसमें 740 कार्टन शराब को जप्त किया गया है। वही ट्रक का ड्राइवर तथा खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़ा गया ट्रक ड्राइवर तथा खलासी दोनों राजस्थान का है एवं ट्रक मध्यप्रदेश नंबर की है। रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश से झारखंड के रास्ते बिहार में शराब आने की सूचना पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। बता दें कि लगभग 6000 लीटर से अधिक शराब बरामद किया गया है।
