
भभुआ (कैमूर). कैमूर जिले के भगवानपुर अधौरा पथ पर पहाड़ी इलाके में वॉकी टॉकी के सहारे नेटवर्क विहीन इलाकों में तस्करों द्वारा किया जाता था हथियार की सप्लाई। पुलिस ने वाहन जांच के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक बाइक सवार को रुकवाया लिया तलाशी तो एक तस्कर हुआ गिरफ्तार। वही तस्कर के पुलिस से उलझ जाने के कारण दूसरा तस्कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से एक देसी कट्टा एक देसी पिस्टल 9 जिंदा कारतूस 3 वाकी टाकी जप्त कर लिया। वही एक वॉकी टॉकी चालू था जिससे कुछ लोग जुड़े हुए थे । गिरफ्तार हथियार तस्कर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जो बिहार के पहाड़ी इलाकों में वॉकी टॉकी के सहारे हथियार की सप्लाई करता था। इससे पूछताछ में कई हो सकते हैं खुलासे।
जानकारी देते हुए भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर अधौरा पथ पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल आता दिखाई दिया उसे पुलिस बल द्वारा जब रोका गया तो उसके पास से संदिग्ध आवाजे निकलनी शुरू हो गई। पुलिस ने जब पकड़ने का कोशिश किया तो वह व्यक्ति उलझ गया। इसी बीच मोटरसाइकिल चालक चकमा देकर फरार हो गया । जब उसकी तलाशी लिया गया तो इसके पास से एक देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल ,9 जिंदा कारतूस, तीन वॉकी टॉकी और एक चाकू बरामद हुआ है। पूछताछ करने पर इनका नाम संजय कुमार साहनी बलिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि हथियार सप्लायर है जो अधौरा पहाड़ी इलाका है उसमें वॉकी टॉकी के सहारे हथियार सप्लाई करता है। क्योंकि वहां पर मोबाइल काम नहीं करता है और पुलिस से बचने के लिए वाकी टाकी का उपयोग करता है। गिरफ्तार आरोपी बंगाल में स्टील कंपनी में काम करता था, 2 महीने से नया हथियार सप्लाई के लिए इसे लाया गया था, बेच रहा था। पुलिस पूछताछ करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।
