
तिलौथू संवाददाता। रोहतास थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोहतास में ही कन्या विवाह संस्था के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है. पीड़ित महिलाओं का आरोप 2021 में यह संस्थान गांव में काम करने आया था. इस दौरान पैसा दोगुना करने का लालच देकर 5 लाख लेकर फरार हो गया. पीड़िता ने संबंधित थाने में इस संबंध में आवेदन दिया है.महिला गुड़िया कुमारी ने बताया कि बंजारी का रहने वाला मिंटू शर्मा उसने बेटी के शादी के नाम पर रखे पैसे को दोगुना करने का वादा किया था. संबंधित आरोपी ने महिला से 7500 रुपए का फार्म भराया था। जिसमें शादी के समय एक लाख दहेज का सामान देने की बात कही थी। कुछ को दिया भी और फिर बहुत लोगों का पैसा लेकर भाग गया।