अभिषेक कुमार, तिलौथू ।
कैमूर पहाड़ी के शीर्ष पर स्थित रेहल गांव मे पैंतालीस करोड़ की लागत से आवासीय अंबेदकर स्कूल तैयार हो गया। अगले सत्र से बच्चो की पढाई प्रारंभ कर दी जाएगी। स्कूल करीब आधा किमी की लंबाई चौडाई मे है। सात सौ बीस एससी एसटी छात्र छात्रा आवासीय रहकर पढाई पुरी कर सकेंगे। पश्चिम मे लडका का छात्रावास कैंटीन भोजनालय आंगन निर्माण किया गया है। उसी तरह पुरब मे लडकियों के लिए तैयार किया गया। बीच मे स्कूल है ।छः बोरवेल करके हर जगह पानी उपलब्ध किया गया। पुरे स्कूल के निरीक्षण के लिए एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। बिजली के लिए ट्रांसफार्मर तथा उसका कनेक्शन किया गया है लेकिन बिजली पहाड पर बिजली नही है जिसके कारण दो डीजी लगाया गया है। उक्त विद्यालय का निर्माण एससी एसटी के छात्र छात्रा के लिए किया गया जिसमे बिहार के सभी जिलों से चयनित बच्चे आवासीय रहकर पढ सकेंगे।
बता दें कि पहाड पर कल्याण विभाग से नौहट्टा प्रखंड के सोली नागाटोली तथा रोहतास प्रखंड के बुधुआ मे आवासीय विद्यालय है। नौहट्टा के रेहल मे कल्याण विभाग से भव्य आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है जिसमे बारहवीं तक की पढाई की जाएगी। एससी एसटी के बच्चों के उत्थान के लिए पैंतालीस करोड़ से अंबेदकर आवासीय विद्यालय का निर्माण कराया गया है। जिला कल्याण पदाधिकारी रामजी ऋषि ने बताया कि स्कूल अभी हैंड ओवर नहीं हुआ है। एडमीशन के लिए वेंकेसी निकलेगी तथा राज्य भर से बच्चों का चयन कर नामांकन होगा। शिक्षको की भी नियुक्ति की जाएगी।