
सासाराम (रोहतास) जिला जनता दल यूनाइटेड के प्रभाकर रोड सासाराम स्थित कार्यालय में उच्च न्यायालय के जातिगत जनगणना कराने के फैसले पर रोहतास जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की। इस क्रम में जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने हाईकोर्ट के जाति आधारित जनगणना कराने के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति आधारित ही नहीं बल्कि जनगणना कराने के ही खिलाफ रही है। इसी कारण से वर्ष 2021 में पूरे देश की जनगणना नहीं कराई गई। जबकि 2021 में हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ साथ विश्व के 80 देशों में जनगणना हुई। जातिगत जनगणना का भाजपा द्वारा पूरे देश में विरोध किया गया है और अभी तक भाजपा शासित किसी भी प्रदेश में जातिगत जनगणना नहीं हुई है। कर्नाटक में भी जातिगत जनगणना के रिपोर्ट को भाजपा का शासन आने के बाद दबाया गया है। बिहार में हाईकोर्ट में जातिगत जनगणना के विरुद्ध याचिका दायर करने वाले सभी लोग और एजेंसी भाजपा के ही चट्टे-बट्टे हैं। लेकिन अंततः सत्य की जीत हुई और असत्य की हार की हुई है। माननीय उच्च न्यायालय का फैसला सर्वमान्य है। भाजपा की विध्वंसकारी सोच के विपरीत हमारे नेता मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार यह चाहते हैं कि जातिगत जनगणना से पिछड़ी जातियों की सही संख्या जानकर उनके समस्याओं को सामने लाकर उनका समाधान हो जिससे सबका विकास हो और सभी समाज के मुख्यधारा से जुड़ सकें।
