सासाराम (रोहतास) जनता दल (यूनाइटेड) के निवर्तमान मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कल शुक्रवार को बिहार सरकार के लघु सिंचाई मंत्री श्री जयंत सिंह कुशवाहा को रोहतास जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का प्रभारी मंत्री बनाए जाने पर जदयू नेताओं के द्वारा गुलदस्ता एवं अंग वस्त्र देकर पटना मे उनके सरकारी आवास पर मिलकर बधाई दी। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से करगहर विधानसभा के पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, जनता दल (यूनाइटेड) के प्रदेश महासचिव नागेंद्र चंद्रवंशी, जनता दल (यूनाइटेड) जिला अध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा, जनता दल (यूनाइटेड) के निवर्तमान मुख्य प्रवक्ता रिंकू सिंह, जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता डॉक्टर निर्मल कुशवाहा, रामेश्वर कुशवाहा, अजय मेहता एवं कई कार्यकर्ता शामिल थे। इस अवसर पर मंत्री श्री जयंत राज कुशवाहा के द्वारा सभी मिलने वालों को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के जीवनी पर आधारित पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री जयंत राज कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए कहा कि रोहतास जिला के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर विकास गति को और तेज किया जाएगा और साथ ही साथ जदयू के कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा के साथ तैयार कर रोहतास जिला के अंतर्गत तीनो लोक सभा के सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की जाएगी। और उन्होंने यह भी सांत्वना दी की 20 सूत्री का गठन जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर जल्द से जल्द किया जाएगा।