
सासाराम (रोहतास) जिले के शिवसागर प्रखंड अंतर्गत ग्राम बुढ़रिका से एक किसान लापता हो गया। मिली जानकारी के अनुसार किसान डोमा यादव ग्राम बुढ़रिका पोस्ट दरिगांव थाना शिवसागर जिला रोहतास के रहने वाले बताये जाते है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोमा यादव सुबह करीब 8 बजे अपने घर से तो कटिंग करने के लिए निकले हुए थे लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटे। इस संबंध में परिजनों ने अपने स्तर से रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की। लेकिन डोमा यादव का कहीं पता नहीं चला। उसके पश्चात परिजनों के द्वारा स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
