अंधविश्वास में गई जान कैमूर में सर्प दंश से दो की हुई मौत,एक भभुआ में युवक की हुई मौत तो दूसरा मोहनिया में किशोरी की गई जान।
डिजिटल टीम, भभुआ. अंधविश्वास में गई युवक की जान सर्प दंश के बाद झाड़फूंक कराने के चक्कर में देर से पहुँचे अस्पताल डॉक्टरों ने मृत्य घोषित कर दिया. मामला भभुआ थाना के सरेवां गांव का है । बताया जाता है कि मुन्नू बिंद पिता रामजी बिंद अपने घर मे नीचे फर्श पर रात को सोया था तभी सर्प ने दंश लिया उसके बाद परिजनों ने उसे झाड़ फूंक के लिए अमवा के सती माई ले गए. काफी देर झाड़ फूंक चलता रहा पर कोई सुधार नहीं हुआ. बल्कि युवक की तबियत और खराब होने लगी तो परिजनों ने उसे भभुआ सदर अस्पताल ले कर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनो में चीख पुकार गूंजने लगी और मातम पसर गया. प्रशासन ने पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया. वहीं, परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे का मांग किया। वहीं दूसरा मामला मोहनिया के पांडेय बमहौर का है. जहां किशोरी घर के पास टहल रही थी. तभी कुछ पैर में काट लिया. तभी परिजनों ने आननफानन में मोहनिया अनुमंडल अस्पताल लाए. डॉक्टरों ने उसे भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया. परिजनों ने शव को भभुआ पोस्टमार्टम करा कर घर ले गए और जिला प्रशासन से मुआवजे का मांग किया। स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगो को जागरूक करता है कि किसी को सर्प दंश कर लेता है तो उसे तत्काल सरकारी अस्पताल ले कर आये उसे इलाज किया जाएगा जिससे उसकी जान बच सकती है,सर्प काटने वाला इंजेक्शन हर वक्त उपलब्ध रहता है ,अंधविश्वास में पड़ कर जान न गवाए पर आज भी लोग सर्प दंश के बाद झाड़फूंक के चक्कर मे समय बिता देते है उसके बाद अंत मे अस्पताल में ले जाते है जहाँ काफी देर हो जाती है और उसकी जान चली जाती है।