
डिजिटल टीम, कैमूर (भभुआ). कैमूर से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. एक किसान की लापरवाही के कारण तीन मवेशियों की जान चली गई तो वही एक मवेशी का हालत गम्भीर. जानकारी मिली है कि किसान ने भूसे में यूरिया खाद रखा था. खाद भूसे में मिक्स हो गया. जिसे मवेशियों को खिला दिया गया. इस कारण तीन की जान चली गई. वहीं, एक मवेशी की हालत गंभीर बनी हुई है. मामला चांद थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गाँव का है। शुक्रवार के दिन चांद प्रखंड के शाहबाजपुर गांव के सदानंद बिंद की यूरिया खाद खा लेने से तीन मवेशियों की मौत हो गई और एक मवेशी की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस संबंध में परिजनों का कहना है कि भूसा में यूरिया खाद रखा गया था जिसकी बोरी फट चुकी थी और भूसा में यूरिया खाद मिल गया था भूसा डालते समय यूरिया का मात्रा चला गया था जिसको खाते तीन मवेशियों की मौत हो गई एक की हालत गंभीर है मवेशियों की कीमत लगभग दो से ढाई लाख बताई जा रही है।