
* बोल बम जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में हुई मौत
करगहर(रोहतास) सावन के महीना में बाबा भोलेनाथ के मस्तक पर जल चढ़ाने लाखों कांवरिया लोग जाते हैं। वही करगहर निवासी समाजसेवी दीपक कुमार पिता शिव व्रत सेठ शुक्रवार के दिन करगहर से बैजनाथ धाम के लिए अपने ससुराल वालों के साथ सासाराम से फोर व्हीलर गाड़ी में बैठकर बैजनाथ धाम के लिए सकुशल रवाना हुए थे। पटना से आगे सुल्तानगंज वाली रास्ते में बख्तियारपुर तीखा मोड़ के पास अचानक गाड़ी डायवर्शन में जा टकराई। दुर्घटना के दौरान समाजसेवी दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वही चार पांच व्यक्ति घायल बताए जाते हैं। स्थानीय थाना शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजन जैसे ही समाजसेवी दीपक कुमार का शव लेकर अपने निजी घर मकान करगहर पहुंचे तो पूरा गांव मोहल्ला में चित्कार एवं चीख-पुकार मच गया। समाजसेवी दीपक की मां रोते-रोते मूर्छित हो जा रही है। दीपक दो भाई में से छोटा भाई था। मां रोते-रोते कह रही है कहां गया मेरा लाल और बार-बार मूर्छित हो जा रही है।मौके पर मौजूद लोग भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पूर्व प्रत्याशी महेंद्र प्रसाद गुप्ता,फेकू सेठ, धर्मवीर सेठ, प्रदीप सेठ, जितेंद्र सेठ,राजू सेठ, उप मुखिया शैलेंद्र कुमार,पूर्व मुखिया विनोद कुमार सिंह, पूर्व मुखिया पति गोपाल पांडेय विकास गुप्ता, शिव शंकर प्रसाद गुप्ता इत्यादि सैकड़ों लोग उनके दरवाजे पर पहुंचकर हिम्मत व ढाढस बांधते हुए परिवार को संतावना दे रहे हैं।