
तिलौथू संवाददाता। तिलौथू के सरस्वती औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस दौरान सरस्वती संस्कार केंद्र के भैया बहन ने सहभागिता दर्ज कराई. छात्रों ने हिन्दी सुलेख , अंग्रेजी सुलेख एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया. प्रतियोतिा में 36 भैया बहन एवं 12 आचार्य के अलावा अनुदेशक एवं कार्यकर्ता शामिल हुए. जिसमें प्रमुख रुप से प्रवासी कार्यकर्ता गंगा चौधरी, परमेश्वर कुमार सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य जंगलेश प्रसाद चौरसिया , सरस्वती विद्या मंदिर के वर्तमान प्रधानाचार्य धनंजय शर्मा , सरस्वती औधोगिक प्रशिक्षण केंद्र के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक राम अनुदेशक, धीरज कुमार उपस्थित रहें।
