
सासाराम (रोहतास) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोहतास द्वारा ईवीएम एवं विविपैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रोहतास ने ईवीएम एवं विविपैट के रख-
रखाव एवं वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया एवं मौके पर उपस्थित ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पुष्कर से वेयर हाउस मे भण्डारित ईवीएम के रख-रखाव से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही जिला निर्वाचन
पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रोहतास द्वारा निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिला अग्निशमन पदाधिकारी रोहतास से भी अग्निशमन यंत्रों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा निर्देश दिया गया की अग्निशमन यंत्रों की जॉच कर लें। उक्त निरीक्षण के दौरान जिले के विभिन्न मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव यथा राष्ट्रीय
लोकजनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता राजेन्द्र पासवान, जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय जनता दल के रामचन्द्र ठाकुर, आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि हेमंत कुमार एवं सी०पी० आई०एम०एल० के मो० सत्तार अंसारी आदि उपस्थित थे।