सासाराम (रोहतास) जगजीवन कैनाल नहर करसेरुआ पंचायत के खैरा गांव स्थित पुल का निरीक्षण एम एल सी निवेदिता सिंह ने किया विगत दिनों पहले भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ई पुलकित सिंह ने विधान पार्षद निवेदिता सिंह को ध्यान आकृष्ट कराया था जिसके बाद निवेदिता सिंह ने विधान परिषद् में प्रश्न किया था माननीय मंत्री ने आश्वसन देते हुए कहा की विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है जल्द होगा निर्माण। पुलिया निर्माण होने से खैरा, कसेरुआ, धनपूर्वा, बबुरा, कुसुडी, मुरी, तेनूआ, मोरीकप,नीव, नाद समेत दर्जनों गांवो का आवागमन चालू रहेगा। मौके पर प्रभाकर तिवारी, रौशन चौरसिया, संदीप ठाकुर, शिवपूजन पासवान, पप्पू सिंह, उत्तम पाण्डे,कन्हाया महतो आदी लोग शामिल थे।