
तिलौथू. बिना पोस्टमार्टम कराए मृतक के शव को परिजनों को सौपे जाने के बाद स्थानिय थाने की पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं । अब इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह के क्यास लगाए जा रहे हैं । बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात नौहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखड़ा गांव निवासी दीपक राम की 25 वर्षीय पत्नी संगीता देवी अपने परिजनों के साथ डिलीवरी कराने आई थी। की नंदू यादव नामक फर्जी चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन कर जच्चा बच्चा की जान ले ली। घटना के बाद शुक्रवार की अहले सुबह से ही मृतक के परिजनों ने मृत महिला का शव रख क्लीनिक के सामने दिन भर हो हंगामा किया । हो हंगामा होते देख स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले में हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को थाना बुलाया । जहां पुलिस पोस्टमार्टम कराने के बजाय दोनों में समझौता कराकर मृत महिला का शव उसके परिजनों को सौप दिया । मृतका के शव को शौपे जाने के बाद अब पुलिस पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं तथा तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं । लोगों का कहना है कि स्थानीय थाने की पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर एक मोटी रकम मृतक के परिजनों को दिलाने के बाद बिना पोस्टमार्टम कराए उसके स्वजनों को साथ दिया है । इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के खिलाफ लोगों का भारी रोष व्याप्त है । इस संदर्भ में थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं चाहने के लिए पुलिस को लिखित में दिया है। इसके बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम कराऐ ही शव को परिजनों को सौंप दिया । उन्होंने कहा कि अगर परिजन लिखित रूप में कार्रवाई करने हेतु आवेदन दिया होता तो निश्चित रूप से मृतिका का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही उसके शव को सौंपा जाता ।