
डिजिटल टीम, डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)अमृत भारत स्टेशनों के पुनर्निर्माण में डेहरी को शामिल नही होने पर टीम डेहरीयन्श ने नाराजगी जताई है ।टीम के संस्थापक अध्यक्ष चंदन कुमार के अनुसार योजना तहत रेल के करीब 1300 प्रमुख रेलवे स्टेशन का विकसित किए जाएंगे। इन 1300 में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन भी शामिल है।लेकिन इसका कार्य द्वितीय चरण में होना है। उन्होंने कहा है कि प्रथम चरण में डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन का नाम नहीं होने से टीम डेहरीयंस के सदस्यो ने नाराजगी जताई है। उन्होंने रेलवे द्वारा किए जा रहे सौतेला व्यवहार पर अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं . बिहार से 40 मे से 39 लोकसभा सीट एंनडीए को दिया. डीडीयू और गया के बीच सबसे ज्यादा राजस्व और फुटफॉल वाले डेहरी ऑन सोन स्टेशन को प्रथम लिस्ट मे ना होना दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
चन्दन कुमार,आर के सिंह, अमित कुमार,तरुण सिंह, स्वप्निल घोस,उज्जवल कुमार ,प्रांजल मिश्रा,गौतम कुमार कुंडू,संतोष सिंह, सुमित कुमार, विकास कुमार, संजय यादव एवं अन्य सदस्यो ने नाराजगी जताई है और इस पर कार्रवाई की मांग की है.