
डेहरी आन सोन (रोहतास )
डालमियानगर थाना क्षेत्र के पच्छिमी मुख्य नहर के माथुरी पुल के पास डूबे बुजुर्ग की तलाश को एसडीआरएफ की टीम सोमवार को पहुची ।टीम ने सोन नहर में तलाश प्रारम्भ कर दिया है।विदित है कि मथुरी गांव निवासी 60 वर्षोय अशोक चौधरी शौच करने के लिए गए हुए थे। नहर में पानी लेने के दौरान पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में वह डूब गए। स्थानीय लोगों ने डुबते हुए व्यक्ति को बचाने की कोशिश की पर तेज बहाव के कारण वे डुब गए।
रविवार को गोताखोरो की मदद से तलाश का प्रयास किया था ।साथ ही स्वजन भी नहर किनारे तलाश में लगे है ।
पंचायत के मुखिया छोटी देवी व समाजसेवी आशुतोष कुमार सिंह मौके पर मौजूद है परिजनों को ढांढस बढ़ा रहे है ।
डालमियानगर थाना के थानाध्यक्ष खुशी राज के अनुसार पुलिस गोताखोर की मदद से डूबे बृद्ध की तलाश को खोजबीन कर रही थी । नही मिलने पर आज एनडीआरएफ की टीम पहुच तलाश में लगी है ।
